बानसूर। कस्बे के निकटवर्ती गांव आलनपुर में हर वर्ष की भांति मकर संक्रांति पर पीर बाबा का 13 वां विशाल वार्षिक मेला बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिनाथ महाराज शामदा धाम रहे। इस अवसर पर प्रसिद्ध रागिनी कलाकारों के द्वारा कंपीटिशन की रागिनियां प्रस्तुत की गई। मेला कमेटी ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में पीर बाबा की बड़ी मान्यता है। रविवार की सुबह से ही पीर बाबा मंदिर पर भक्तों की भीड़ दर्शनार्थ लगी रही । आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर बाबा के दर्शन कर मंगलमय जीवन की कामना की।इस दौरान लोगों ने सुरेन्द्र भाटी, कृष्ण खटाना, ऋतु चौधरी, सुनीता बेबी की कंपीटिशन रागिनियों का आनंद उठाया।इस अवसर पर हरिनाथ महाराज शामदा धाम, समाजसेवी नरेन्द्र शर्मा, सुमेर छावडी, सुनील यादव, जगदीश गुर्जर सरपंच, रामसिंह गुर्जर, सुनील ठेकेदार, एड बलराम आलनपुर, लक्ष्मीनारायण जांगिड़, रामकिशन उपसरपंच,सांवत ठेकेदार, लीलाराम हवलदार, मुकेश गुर्जर जएइन सहित ग्रामीण मौजूद रहे।