Homeराजस्थानअलवरअभिभाषक संघ की पेन डाउन हड़ताल 51 वें दिन भी जारी रहीं

अभिभाषक संघ की पेन डाउन हड़ताल 51 वें दिन भी जारी रहीं

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बानसूर अभिभाषक संघ का कार्य बहिष्कार व धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को 51 वें दिन भी जारी है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष बनवारी लाल यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को राघवेन्द्र शर्मा, शशि नाहर, किशोर सिंह शेखावत क्रमिक अनशन पर बैठे। अधिवक्ताओं ने अपर जिला एवं सैशन न्यायालय परिसर में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। संघ अध्यक्ष बनवारी लाल यादव ने बताया कि कोटपूतली जिले के मध्य में स्थित है, जिससे जिले की जनता को सुगमता से न्याय मिल सकेगा। उन्होंने बहरोड़ के वकीलों से अपील की है कि वे जनहित में आंदोलन स्थगित कर दें। अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर ज्ञापन देने की योजना बनाई है। वकीलों का कहना है कि जब तक कोटपूतली में डीजे कोर्ट नहीं खुलता, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के चलतें न्यायालय संबंधित कार्य भी ठप पड़े हैं। बानसूर व नारायणपुर की अदालतों में करीब 20 हजार मुकदमों की सुनवाई रुकी हुई है। इस मौके पर भैरू सहाय स्वामी, विजय सिंह चौधरी, शिवचरण रावत, राजेंद्र आर्य ,धन्शीराम एडवोकेट सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES