यूपी
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/ वाराणसी मंडल में रेलवे अधिकारियों ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 10 जनवरी 2025 को बनारस स्टेशन पर बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। यह विशेष अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन और सहायक वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
रेलवे ने इन यात्रियों से 54,220 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अतिरिक्त, 45 ऐसे यात्री जो मौके पर जुर्माना नहीं भर सके, उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें रिहा किया गया।
इस अभियान में 17 टिकट चेकिंग कर्मचारियों और 12 रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भाग लिया। टीम ने रेल राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों में टिकट लेने की जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान बनारस और आसपास के स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लंबी कतारें देखी गईं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने यात्रियों से अपील की कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और ट्रेनों व स्टेशनों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और अनुशासित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।
रेलवे प्रशासन के इस सख्त कदम से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि बिना टिकट यात्रा पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह अभियान रेल यात्रियों की सुविधा और रेलवे के राजस्व में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।