सड़क पर मलवा डालने पर नगर परिषद ने लगाया ₹10200 का जुर्माना
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/शहर में भवन निर्माण के नाम पर भवन मालिक बीच सड़क पर निर्माण सामग्री बीच सड़क पर डाल दिए जाने से आवागमन बाधित किये जाने की शिकायत परिषद को लगात मिल रही है, आज ऐसा ही एक मामला परिषद के संज्ञान में आने पर किसी निजी व्यक्ति द्वारा सड़क पर मलवा डालने पर नगर परिषद द्वारा जुर्माना लगाया गया
परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि प्राइवेट ट्रैक्टर चालक द्वारा अरिहंत हॉस्पिटल के निकट सड़क पर मकान निर्माण का मलवा डाला जा रहा था जिसको परिषद टीम द्वारा पकड़कर पाबंद कर उस पर ₹10200 का जुर्माना लगाया गया।