सांसद महिमा कुमारी ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की सुनी फरियादे
भेरूंदा
स्मार्ट हलचल|राजसमन्द सांसद महिमा कुमारी एकदिवसीय दौरे के तहत ग्राम भेरूंदा पहुंची। पंचायत समिति परिसर में सांसद महिमा कुमारी एवं विधायक अजयसिंह किलक ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सांसद एवं विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर आमजन को संबोधित करते हुए सांसद महिमा कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लागों की मदद के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। जनधन, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं से देश भर के लोगों को बड़ा फायदे मिल रहा हैं। सरकार की बेहतर मॉनिटरिंग का हैं परिणाम है कि धरातल पर ये योजनाएं जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सरकार संवदेशील हैं। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक निष्ठावान कार्यकर्ता का सम्मान रखा जाएगा। किसी भी कार्यकर्ता को कोई तकलीफ हो तो सीधा संपर्क कर सकता हैं। विधायक अजयसिंह किलक ने कहा कि भजनलाल सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर तत्पर हैं। गांव-ढाणियों में बैठे किसानों, युवाओं तथा वंचित वर्ग के लोगों की आवाज विधानसभा में मुखर्जी हो रही हैं। मंच संचालन मंडल अध्यक्ष ब्रजराज सिंह लखावत ने किया।
समस्याओं से कराया अवगत-कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताकर ज्ञापन दिए। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामनिवास घासल ने भेरूंदा में एसडीएम कोर्ट खुलवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि यहां से डेगाना की दूरी 30 तथा रियाबड़ी 25 किमी दूरी पर स्थित है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रियाबड़ी में सिविल कोर्ट खुलवाया जाए ताकि लंबित मामलों की सुनवाई हो सके। पूर्व सरपंच बजरंगदास राठौड़ ने जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाईपलाईन बिछाने एवं पेयजल समस्या के निस्तारण की मांग रखी। सरपंच प्रतिनिधि
भींयाराम लोमरोड़ ने सांसद कोटे से बिखरणियां कलां में सामुदायिक भवन, स्कूल इटावदा में टीन शेड मांग बनवाने की मांग रखी। रघुवीर शर्मा ने भेरूंदा में राजस्थान रोडवेज की बुकिंग विंडो खुलवाने की मांग की। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित आसोपा ने हरसौर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम मशीन स्वीकृत कराने की मांग रखी। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही।
ये रहे मौजूद-कार्यक्रम में प्रधान जसवंत सिंह थाटा, गोपालसिंह सथाना, डॉ राघवेंद्र सिंह मेवाड़, सरपंच रविन्द्र सिंह बनवाड़ा, रघुवीर सिंह गुढ़ा, ओमप्रकाश दायमा, रेखाराम माठ, मोहब्बत सिंह गुढ़ा, बलबीर सिंह गुढ़ा, अजीत सिंह जोधा, शैतान सिंह, निजी सचिव श्रवणसिंह, भरत दवे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।