बानसूर। स्मार्ट हलचल/लंबित मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज पटवार संघ ने संपूर्ण कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। जिसको लेकर सोमवार को पटवार संघ ने तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। पटवार संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं, जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलतें संघ के सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है। विरोध स्वरूप सभी तहसील और उपखंड मुख्यालयों पर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। बानसूर में भी पटवार संघ ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। पटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तब तक कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस आंदोलन में पटवार संघ के सभी सदस्य एकजुट होकर भाग ले रहे हैं।