जे पी शर्मा
बनेड़ा – राजस्थान पेंशनर्स मंच तहसील शाखा के तत्वावधान में पेंशनर्स डे समारोह 17 दिसंबर को मनाया जाएगा । पेशनर्स मंच तहसील शाखा अध्यक्ष नियाज मोहम्मद सिलावट ने बताया कि राजस्थान सरकार के पेशनर्स व केंद्र सरकार के आर्मी रेल्वे दुरदर्शन बिजली आदि विभागों के सभी संगठनों के पेशनर्स व पारिवारिक का पेशनर्स डे समारोह 17 दिसंबर बुधवार को प्रात 11 बजे सामुदायिक भवन में मनाया जाएगा। समारोह के दौरान 80 वर्ष के पेशनर्स और नए पेशनर्स का सम्मान करने के साथ ही पेंशनर्स को नई जानकारियां दी जाएंगी। समारोह को लेकर के संगठन के शंभुलाल दैराश्री यज्ञनारायण शर्मा ओमप्रकाश टेलर कृष्ण कुमार सोडाणी नवाब खान कायमखानी कल्याण सिंह राणावत रणजीत सिंह मोहम्मद नसीम सहित अन्य पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं ।


