(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी।स्मार्ट हलचल|पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की वर्षों से चली आ रही समस्याओं को एक ही छत के नीचे सुलझाने के उद्देश्य से 15 दिसम्बर 2025 को भारतेन्दु सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने की तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ। पेंशन अदालत में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, मंडल वित्त प्रबंधक एन.एन. पाण्डेय सहित लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे, वहीं कर्मचारी यूनियनों और पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनके आश्रित भी उपस्थित रहे।
अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली पेंशन अदालत पेंशनरों के प्रति रेलवे की संवेदनशीलता का प्रतीक है, जहां समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार कुल 68 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 61 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष सात मामले उत्तराधिकार प्रमाण पत्र, मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र, एमएसीपी विकल्प और बैंक खाते से जुड़ी त्रुटियों के कारण लंबित रखे गए हैं, जिन्हें आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होते ही सुलझा लिया जाएगा। पेंशन, एरियर और अन्य मदों में कुल 11 लाख 38 हजार 742 रुपये का भुगतान किया गया, जिससे पेंशनरों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी।
अशोक कुमार वर्मा ने पेंशनरों और निकट भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने आवेदन और पेंशन बुकलेट भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रखें, ताकि भुगतान और निस्तारण में किसी प्रकार की बाधा न आए, साथ ही अधिकारियों से भी मामलों को समयबद्ध ढंग से अग्रसारित करने का आग्रह किया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि पेंशन अदालत का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका व्यावहारिक समाधान देना है, और इस वर्ष अधिकांश मामले नोशनल पेंशन रिवीजन, भुगतान तथा बैंकों के साथ समन्वय से जुड़े पाए गए, जिनका पात्रता के आधार पर समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के दूरदर्शी नेतृत्व में वाराणसी मंडल अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान, कल्याण और समयबद्ध समस्या समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में हाल ही में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 की जानकारी देते हुए कहा कि अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि वे घर बैठे डिजिटल माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशन अदालत में मंडल के विभिन्न स्टेशनों और यूनिटों से आए पेंशनरों ने सक्रिय भागीदारी की और रेलवे प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया, जबकि इस आयोजन की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।


