क्षेत्र विकास हेतु सामाजिक कार्यकर्ता गंगवाल के किए जा रहे प्रयासो को पेंशनर समाज का पूर्ण रूप से समर्थन व सहयोग,
पेंशनर समाज नावां की मासिक बैठक हुई संपन्न,
समाज सेवा और क्षेत्रीय विकास पर हुआ मंथन,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नए पेंशनरों का हुआ स्वागत,
नावां सिटी :-स्मार्ट हलचल|उपखंड मुख्यालय पर पेंशनर समाज उप शाखा नावां की मासिक मीटिंग उप शाखा भवन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालचंद भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालचंद भार्गव द्वारा आयकर रिटर्न के बारे में जानकारी दी गई । उसके तत्पश्चात अगस्त माह में जन्मदिवस वाले पेंशनर्स शंकर लाल सोनी, सीताराम कुमावत,सीताराम माली, सुखदेव प्रसाद तंवर का माल्यार्पण व तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। नए पेंशनर रामनिवास चावला व भंवर खान को पेंशन समाज की सदस्यता ग्रहण करवाई गई व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पेंशनर समाज द्वारा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश जलांधरा का भी तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालचंद भार्गव ने बताया कि पेंशनर समाज के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानचंद अजमेरा की प्रेरणा से जालेश्वर धाम मंदिर में पक्षियों को दाना स्थल बनाने हेतु राशि एकत्रित की चर्चा की गई। ज्ञानचंद अजमेरा द्वारा नावां में सीवरेज लाइन, नर्सिंग कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय का निर्माण, अस्पताल की आरएमआरआई में पेंशनर समाज का सदस्य मनोनीत करने हेतु की गई कार्यवाही का वाचन किया गया एवं पेंशनर समाज के माध्यम से भी पत्र जारी करने का प्रस्ताव पारित हुआ। नावां के विकास हेतु तत्पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गंगवाल ने नावां के विकास हेतु किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला व क्षेत्र विकास के विभिन्न मुद्दों नर्सिंग कॉलेज भवन व चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने के साथ- साथ बाईपास से गुजरने वाली बसों को मुख्य बस स्टैंड होकर संचालित करवाने के साथ विभिन्न मार्गों पर नवीन बसो का संचालन करवाने की लंबे समय से चली आ रही मांग की बात को लेकर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की व पेंशनर समाज से सहयोग व आशीर्वाद की अपील की। जिस पर समस्त पेंशनर समाज नावा ब्लॉक के सदस्यों ने एक स्वर में पूर्ण रूप से समर्थन व सहयोग देने की बात कही महेन्द्र कुमार माथुर उपाध्यक्ष ने नावां का अस्पताल भवन कहीं नजदीक स्थान पर बनाने का प्रस्ताव रखा । मीटिंग में मदन लाल पिपलोदा, ओमप्रकाश सोनी, शंकर लाल वर्मा पुष्कर, नारायण, शिवदत्त शर्मा, सीताराम प्रजापत, मालचंद कुमावत, गोवर्धन लाल कुमावत, नंदाराम सांखला, लालचंद सांखला, तेजराज बोहरा, हरिराम जांगिड़, गणेशाराम माली,रामचरण शर्मा, गौतम प्रसाद उपाध्याय सहित कई पेंशनर उपस्थित रहे।