(बजरंग आचार्य )
सादुलपुर/चूरू, स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार ने राज्य पेंशनर्स के जीवन प्रमाण— पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2025 निर्धारित की है।कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल ने बताया कि चूरू जिले में 5683 पेंशनर्स ने जीवन प्रमाण —पत्र अभी तक प्रस्तुत नहीं किया है, जिसके कारण उनकी माह दिसंबर, 2025 की पेंशन विभाग द्वारा जारी नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पेंशनर्स की सुविधा हेतु कोष एवं उपकोष कार्यालय में हेल्प डेस्क की सुविधा शुरू की जा चुकी है। इसलिए पेंशनर्स अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन अथवा कोष/ उपकोष कार्यालय में उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र अद्यतन करवा सकते हैं।
कोषाधिकारी ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि पेंशनर्स 30 नवंबर, 2025 तक अपना जीवन प्रमाण — पत्र अनिवार्य रूप से अद्यतन करवाएं ताकि उन्हें पेंशन भुगतान में कोई विलंब नहीं हो।


