(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर / केन्द्र सरकार ने इस वर्ष के अध्यादेश जारी कर 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 2026 में आठवें वेतनमान का परिलाभ नहीं देने का निर्णय लिया था। केन्द्र सरकार के इस फ़ैसले को लेकर समूचे पेंशनर्स समाज में आक्रोश है । सोमवार को पुष्कर समाज की इकाई ने अपनी माँगो को लेकर उपखंड अधिकारी गौरव मितल को पेशनर्स समाज पुष्कर इकाई के अध्यक्ष श्रीकांत पाराशर के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुँचे । यह ज्ञापन। प्रधानमंत्री के नाम देकर आठवें वेतनमान का लाभ देने की माँग की । उपखंड कार्यालय में अपनी माँगों के समर्थन में नारेबाज़ी की । सभी पेंशनर्स प्रातः 11.00 बजे एकत्रित हो गये। जिसमें सचिव गजेन्द्र भाटी, ईश्वर शर्मा, कृपा शंकर पांडेय, राधेश्याम सहित सैकड़ों पेंशनर्स मौजूद थे ।