बंदरों के आतंक से आमजन परेशान ।
घर घर में जाल लगाने को मजबूर ।
लोगों का जीवन हुआ पिंजरे में कैद।
स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/ उपखण्ड स्थित नगरपालिका में बंदरों का जबर्दस्त आतंक लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। सैकड़ों बंदरों के झुंड हर समय घूमते रहते है। कहीं भी किसी समय तोड़फोड़ कर घरों में घुसकर उत्पात मचाना खाने पीने की वस्तु सहित कपड़ों को फाड़ना और नुकसान पहुंचाना आम बात हो गई है। जिससे बुजुर्ग नौजवान बच्चे महिला सभी बंदरों के आतंक से भय भीत रहते हैं। वहीं स्थानीय लोग कई बार नगर पालिका प्रशासन सहित वन विभाग से शिकायत कर भी चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बंदरों की बढ़ती तादाद आमजन के जीवन को भी संकट में डालने का काम कर रही है।बंदरों के आतंक और हमले से अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। वहीं बच्चों को पैदल स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहा चलते लोगों से सामान को झपट्टा मार कर ले जाना आम बात हो गई है वहीं मकानों के छतों पर पानी की टंकियों का ढक्कन भी तोड़ रहे हें। छत पर रखा सामान भी उठाकर भाग जाते हैं। बंदरों के आतंक का खौफ आमजन के मन में इतना है कि घर से बाहर बैठकर खाना भी नहीं खा पाते यहां आए दिन बंदरों के बढ़ते हमलों से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।