Homeभीलवाड़ाआए दिन फंसते हैं वाहन, लेकिन नहीं हो रहा चौपाहे का सुधार...

आए दिन फंसते हैं वाहन, लेकिन नहीं हो रहा चौपाहे का सुधार — नगरपालिका की अनदेखी से लोग परेशान

➡️ बीगोद बस स्टैंड से मुख्य बाजार मार्ग पर बना बड़ा गड्ढा बना राहगीरों की मुसीबत
➡️ दीपावली पर गलियों में अंधेरा, बिजली के पोल पर लगे बल्ब भी बंद

रमेश चंद्र डाड

आकोला, स्मार्ट हलचल. बीगोद नगरपालिका क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड से मुख्य बाजार और बालाजी चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बना एक बड़ा गड्ढा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यह गड्ढा पिछले एक वर्ष से जस का तस बना हुआ है।दुपहिया और चौपहिया वाहन, ठेले, खोमचे, यहां तक कि बड़े वाहन भी इस गड्ढे में फंस जाते हैं। कई बार ठेले और लारियां पलट जाने से लोगों को चोटें भी आई हैं। इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन ने इस स्थान की मरम्मत की कोई पहल नहीं की है, जिससे आम राहगीरों और वाहन चालकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों ने जताया रोष

स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन से इस गड्ढे की जल्द मरम्मत कर जनता को राहत देने की मांग की है। नागरिकों का कहना है कि यह स्थान मुख्य मार्ग पर है और रोजाना सैकड़ों लोग यहां से गुजरते हैं, ऐसे में यह हादसे का कारण बन सकता है।

दीपावली पर गलियों में अंधेरा, पोलों पर बल्ब बंद

स्थानीय नागरिक रमेश अग्रवाल ने बताया कि नगर के कई बिजली पोलों पर बल्ब तो लगे हैं, लेकिन उनमें रोशनी नहीं है। दीपावली के दौरान बस स्टैंड और मुख्य बाजार में तो बिजली की जगमगाहट रही, परंतु गली-मोहल्लों में सरकारी पोलों के बल्ब बंद रहे।

लोगों ने कहा कि “दीया तले अंधेरा” वाली कहावत दीपावली पर सच्ची प्रतीत हुई। एक ओर मुख्य मार्गों पर रोशनी की चकाचौंध थी, तो दूसरी ओर गलियों में अंधेरा छाया रहा।

जनहित में उठी मरम्मत और रोशनी की मांग

नगर के जागरूक नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन से जनहित में इस मार्ग की तत्काल मरम्मत करवाने और बिजली के पोलों पर बंद पड़े बल्बों को बदलने की मांग की है, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और सड़क हादसों की संभावनाएं कम हों।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES