Homeभीलवाड़ाशांति भंग के आरोप में 29,वांछित मामले में 03 लोग गिरफ्तार

शांति भंग के आरोप में 29,वांछित मामले में 03 लोग गिरफ्तार

भीलवाड़ा(जम)स्मार्ट हलचल/जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप मे 29लोगो को तथा वांछित मामले में 03लोगो को गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रतापनगर ने ऋषि उर्फ पंकज सिंह22 पिता राजेश सिंह राजपुत निवासी कम्युनिटी हॉल के पास, बापुनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा ,कौशल21 पिता श्याम लाल जीनगर निवासी मस्जिद के पास, बागौर थाना बागौर जिला भीलवाडा ,दिनु 35पिता महेन्द्र आचार्य निवासियान 7 बी40 चन्द्रशेखर आजादनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा ,कमल कुमार43 पिता महेन्द्र शर्मा निवासियान 7 बी 40 चन्द्रशेखर आजादनगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा को गिरफ्‌तार किया गया।
पुलिस थाना मंगरोप ने कन्हैयालाल41 पिता नन्दा गाडरी निवासी सबलपुरा थाना मंगरोप जिला भीलवाडा ,दिलखुश22 पिता कैलाश ओड निवासी बिहारीपुरा थाना माण्डलगढ हाल किरायेदार सुखलाल ओड का मकान भोली थाना मंगरोप जिला भीलवाडा, कालू 18 पिता सुखलाल ओड निवासी ओडो का खेडा थाना कोतवाली जिला भीलवाडा, सुखलाल35 पिता श्री बंशीलाल ओड निवासी ओडो का खेडा थाना कोतवाली जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बडलियास ने नारायण 21पिता भैरूलाल जाट निवासी जीवा का खेड़ा थाना बडलियास
,लोकेश25 पिता भवंर नायक निवासी बडलियास जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बिजौलिया ने जगदीश38 पिता गोपीलाल कुम्हार निवासी विजयसागर तालाब थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना काछौला ने कालू सिंह40 पिता मोहन सिंह राजपूत निवासी सुई थाना काछोला जिला भीलवाडा को गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना माण्डल ने कान सिहं32 पुत्र गणपत्त सिहं राजपूत,तेज सिहं22 पुत्र कान सिहं राहुल20 पुत्र रामलाल गाडरी निवासीयान लुहारिया थाना माण्डल जिला भीलवाडा को गिरफ्‌तार किया गया।
पुलिस थाना पुर ने चान्दी बाई पत्नी राजु रेगर उम्र 35 साल निवासी करणवास बावलास थाना बागोर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गुलाबपुरा ने राज्यर्द्धन33 पिता धनसिंह निवासी बडला थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा, नेत्रवर्दन सिंह38 धनसिंह निवासी बडला थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा 9,हर्षवदर्भ सिंह 40पिता धनसिंह राठोड निवासी बडला थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा, देवराज20 पिता राजेन्द्र कुमार सेन निवासी तेलीपाडा गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा राधेश्याम25 पिता सांवरलाल वैष्णव निवासी सरदारपुरा थाना फुलिया कला जिला भीलवाडा, रविन्द्र सिंह49 पिता महेन्द्र सिह जाति जाट निवासी आजाद नगर भीलवाडा थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा, रामचन्द्र47 पिता महादेव राजपुत निवासी बाबा धाम भीलवाडा थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा, हिरालाल57 पिता रामजत यादव निवासी श्याम नगर बाबा धाम भीलवाडा थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा , अभिषेक 28पिता प्रदीप कुमार जाति टेलर निवासी भदादा बाग गुलाबपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा, मनीष कुमार38 पिता रामलाल राजपुत निवासी शारदा ग्रीन सिटी गठिला खेडा भीलवाडा थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा, रणवीर सिह52 पिता अगर सिह राजपुत निवासी बाबा धाम भीलवाडा थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गंगापुर ने आनन्द कुमार22 पिता बच्छी लाल चमार निवासी बासुपुर थाना पहाडी जिला चित्रकुट उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रायपुर ने भैरू लाल 25पिता हरजी राम रेगर निवासी अनोपपुरा थाना देवगढ जिला राजसमंद को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरणों में वांछित 03 व्यक्त्ति गिरफतार :-
भीलवाडा जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर दर्ज प्रकरणों में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना जहाजपुर ने कन्हैयालाल25 पिता जगदीश तेली निवासी बीरधोल थाना कोटडी जिला भीलवाडा को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना मंगरोप ने कन्हैयालाल 25 पिता जगदीश तेली निवासी बीरधोल थाना कोटडी जिला भीलवाडा, औंकार सिंह 48 पिता शंभु सिंह राजपुत निवासी जित्याखेडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES