People are doing patch work on government roads at their own expense
10 महीने पहले बनी सी सी सड़क पर दो बार हो चुका है पैच वर्क, नाले के पास बैठी सड़क
रामप्रसाद माली
स्मार्ट हलचल/नगर पालिका गंगापुर के द्वारा 10 महीने पूर्व बनाई गई सी सी सड़क पर दो बार पेच वर्क हो चुका है सड़क बनने के एक महीने बाद ही सड़क पर अनेक गड्ढे हो गए थे शिकायत करने पर तुरंत प्रभाव से पैच वर्क करा दिया गया परंतु नगर पालिका द्वारा कराए गए सड़क निर्माण और पेच पर कार्य की गुणवत्ता का स्तर देखिए इस सड़क पर पुनः खड्डे हो गए हैं बार-बार शिकायत करने के बाद भी पैच वर्क नहीं कराए जाने के कारण दुकानदार स्वयं अपने निजी खर्चे से सरकारी सड़क पर पैच वर्क करा रहे हैं मामला नगर पालिका भवन से 20 फीट की दूरी पर वार्ड नंबर 10 में होटल मंथन के बाहर बनी सी सी सड़क का है अभी कुछ दिन पूर्व ही सीमेंट से भरा ट्रैक्टर सीसी सड़क के जमीन में धस जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था गनीमत रही जनहानि नहीं हुई जानकार लोग बताते हैं कि वर्तमान नगर पालिका बोर्ड अब तक का सबसे घटिया कार्यकाल बोर्ड रहा है जिसमें जन समस्याओं की तरफ कोई भी जिम्मेदार गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है भ्रष्टाचार ,सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण ,अधूरे निर्माण और टूटी हुई सड़कों ,नालियों आदि के संबंध में शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती हैं


