गुना जिले के चाचौड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत सानई में पानी की कमी से मचा हाहाकार, 700 रूपए में टैंकर खरीदने को मजबूर
कमल सिंह लोधा
गुना: स्मार्ट हलचल/जिले में पानी की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है भू-जल स्तर कम होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए समस्या बन रही है ताजा मामला चाचौड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत सानई का है यहां पंचायत के द्वारा भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी नहीं की जारी रही है जिससे ग्रामीण 1 से 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है कई लोग तो 700 से 800 रूपए अपनी जेब से खर्च करके पानी के टैंकर डलवा रहे हैं और यह स्थिति पिछले 3 महीने से बनी हुई है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस और ना होने की वजह से आज स्थिति और भी खराब होती जा रही है सर्जन ने बताया पिछले 3 महीने से स्कूल के सामने से हेडपंप पर पानी भरने के लिए आ रहा हूं हेडपंप का पानी मात्र पानी पीने के लिए ही उपयोग किया जाता है जबकि नहाने धोने के लिए ₹700 में पानी के टैंकर डलवा रहे हैं पंचायत का टैंकर खराब पड़ा हुआ है रवि कुमार ने बताया ग्राम सानई में 3 महीने से पानी की समस्या है खुद के पैसे 700 से 800 रूपए खर्च करके पानी के टैंकर 3 महीने से डलवा रहे हैं पंचायत की तरफ से पानी के लिए कोई भी सुविधा नहीं है अशोक ने बताया इस गांव में पानी की भारी समस्या है पानी के लिए 600 से 700 रूपए खर्च करना पड़ रहा है 8 दिन में एक टैंकर डलवा रहे हैं पिछले 3 महीने से पानी के टैंकर डलवा रहे हैं आपको बता दे ग्राम पंचायत सानई मैं पानी की समस्या पिछले 3 महीने से बनी हुई है ग्रामीणजन 1 से 2 किलोमीटर दूर पैदल लाने को मजबूर हैं और कई लोग तो अपनी जेब से 700 से 800 रूपए खर्च करके पानी के टैंकर डलवा रहे हैं इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चाचौड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत सानई में पानी की कितना संकट है वही ग्राम पंचायत सानई का पानी का टैंकर 8 दिन से खराब पड़ा हुआ है आप ये तस्वीर में देख सकते हैं अब देखना होगा आने वाले दिनों में चाचौड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत सानई में ग्रामीणों को पानी मिलता है यहा इसी तरह ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटकते रहेंगे