पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेश मीणा व राजेंद्र गुढ़ा का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
भरत देवड़वाल
निवाई।स्मार्ट हलचल|राष्ट्रीय राजमार्ग बरथल तिराहे पर लोकप्रिय नेता नरेश मीणा व राजेंद्र गुढ़ा के कोटा-बारां दौरा के दौरान निवाई पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। लोकप्रिय नेता नरेश मीणा ने कहा कि सत्य परेशान होता है पर पराजित नहीं होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि कार्यकताओं एवं लोगों मुझे भरपूर प्यार दिया है। जिसके लिए मैं सदेव उनका ऋणी रहुंगा। कार्यकताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी आपका इसी प्रकार का प्यार मिलेगा तो सफलता जरूर मिलेगी। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बाबूलाल मीणा व ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम मीणा के नेतृत्व में रमेशचंद मीणा, फूलचन्द, अक्षयकुमार,मुकेश मीणा, विनोदकुमार, मुकेश सुनारा, बनवारी बरथल, हरि सरपंच, रामलाल गुड्डा, पप्पू गुड्डा, हरिराम, गणेश मीणा, मुकेश मीणा, बनवारीलाल व श्रीराम मीना सहित सर्व समाज के कई युवा मौजूद थे।