धाकड़ महासभा के जिला स्तरीय नव मनोनीत सदस्यों का हुआ सम्मान
काछोला 15 जुलाई-स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के रलायता पंचायत के बाबा बैद्यनाथ महादेव परिसर सोनियाणा-रलायता में विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री धाकड़ महासभा,समस्त धाकड़ समाज द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं श्री धाकड़ महासभा के जिला स्तरीय नव मनोनीत सदस्यों के सम्मान समारोह में श्री धाकड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खानपुर से पूर्व विधायक पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर ने धाकड़ समाज के पदाधिकारीयों के साथ सहभागिता की
वही उन्हीने बाबा बैधनाथ महादेव जी के दर्शन करके श्री धरणीधर भगवान का पूजा अर्चना कर श्री धाकड़ महासभा के सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शपथ ग्रहण करवाई गई और पौधारोपण किया गया। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर ने कहा कि जहाँ समाज एकजुट हो वही से बदलाव की शुरुआत है उन्होंने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि जब समाज के लोग एक साथ मिलकर किसी लक्ष्य के लिए काम करते है तो वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते है और सकारात्मक बदलाव ला सकते है।वही समारोह में पूर्व जिला प्रमुख व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ ने कहा कि समाज के हित में काम करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाता है,यह सम्मान ,समाज के प्रति उनकी सेवाओ और समर्पण को मान्यता देने का एक तरीका है एकजुटता में बहुत शक्ति होती है जब लोग एक दूसरे का समर्थन और विश्वास करते है और एक साथ मिलकर काम करते है तो वे किसी भी मुश्किल काम को आसान बना सकते है।। धाकड़ महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुरुषो के साथ महिलाओं को सशक्त बनाना है,बल्कि उन्हें अपने लक्ष्यों के प्रति प्रेरित भी करना है ताकि वह अपने नेतृत्व कौशल को पहचान सकें और समाज मे सकारात्मक बदलाव ला सकते है महिलाओं ने वर्तमान शिक्षा,चिकित्सा,पुलिस,प्रशासनिक,आर्मी,राजनीति हर क्षेत्र में अपना मुकाम बनाया है और चुनोतिपूर्ण परिस्तिथियों में आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रही है।
इस अवसर पर इंजिनियर कन्हैयालाल धाकड़,संरक्षक व पूर्व रा.अ.श्री धाकड़ महासभा,चंद्रप्रकाश धाकड़, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्री धाकड महासभा राजश्री नागर, प्रदेश अध्यक्ष श्री धाकड महासभा इंद्र सिंह मंडलोई, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्री धाकड महासभा दीपशिखा धाकड़,कैलाश धाकड़ उप प्रधान बिजौलिया,बंटी धाकड़ उप प्रधान मांडलगढ़ एवं राष्ट्रीय,प्रदेश, जिला,तहसील कार्यकारणी श्री धाकड़ महासभा के पदाधिकारी एवं समस्त धाकड़ समाज बंधु उपस्थित रहें॥