Homeराजस्थानअलवरपेयजल समस्या के विरोध में सड़क पर फोडे खाली मटके, लोगों ने...

पेयजल समस्या के विरोध में सड़क पर फोडे खाली मटके, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिव कालोनी सहित कई मोहल्लों के करीब 300 घरों में चार दिन से नहीं आ रहा है नलों में पानी 
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/तहसील मुख्यालय पर स्थित शिव कॉलोनी, पुलिस थाने के पास वाले क्षेत्र सहित कई मोहल्लों के करीब 300 घरों में पिछले चार दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। पेयजल समस्या से गुस्साए लोगों ने बुधवार को सड़क पर खाली मटके फोडे तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
कस्बा निवासी राजकुमार जांगिड़, भीमसेन जांगिड़,मान सिंह मीणा, जयप्रकाश जांगिड़, वीर सिंह सैनी, भूर सिंह सैनी, विष्णु जांगिड़, रोशन कोली, खालिद खान, शीला देवी, रामपति सहित काफी संख्या में महिला पुरुष बुधवार को दोपहर कस्बे में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे के पास एकत्रित हुए तथा खाली बर्तनों को लहरा कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सड़क पर खाली मटके फोड़े। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि कस्बे की शिव कॉलोनी, पुलिस थाने के पास वाले क्षेत्र, इंदिरा गांधी स्कूल के पास की कॉलोनी आदि में पिछले चार दिन से नलों में पानी नहीं आ रहा है। बताया कि पेट्रोल पंप के पास स्थित जलदाय विभाग की बोरिंग की मोटर खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पेयजल समस्या के चलते लोगों को निजी खर्चे से पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को दूर जाकर हैंडपंपों से पानी खींच कर भी लाना पड रहा है। लोगों ने बताया कि इस बारे में विभागीय अभियंताओं को भी अवगत कराया जा चुका है। लोगों ने प्रशासन से जल्द ही समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
इस संबंध में जलदाय विभाग के हिंडौन कनिष्ठ अभियंता प्रविंद्र चौधरी का कहना है कि पेट्रोल पंप के पास स्थित जलदाय विभाग की बोरिंग की मोटर खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जल्द ही मोटर को बदलवा कर बोरिंग को दुरुस्त करवाया जाएगा। कल तक पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES