रामप्रसाद माली
गंगापुर … स्मार्ट हलचल| नगर पालिका के वार्ड संख्या 10 में जलदाय विभाग द्वारा समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं किए जाने से मोहल्लेवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय निवासी प्रशांत कसारा ने बताया कि क्षेत्र में पानी की सप्लाई अनियमित है, कई बार तय समय पर पानी नहीं आता और जब आता भी है तो पर्याप्त फोर्स नहीं होने के कारण जरूरत भर पानी नहीं मिल पाता।
पानी की आपूर्ति का कोई निश्चित समय नहीं होने से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड के नागरिकों ने विधायक लादूलाल पिपलिया को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने का निवेदन किया है।
मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पानी मानव की मूलभूत आवश्यकता है, लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण आमजन परेशान है। उन्होंने मांग की कि विभाग इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नियमित, समयबद्ध एवं पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करे।
निवासियों को उम्मीद है कि विधायक स्तर से हस्तक्षेप होने पर शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा।


