भीषण गर्मी मे विद्युत वोल्टेज से परेशान लोगों ने नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन, थानाधिकारी को दिया ज्ञापन।People troubled by electric voltage
नीरज मीणा
स्मार्ट हलचल/मंडावर। उपखंड के गाँधी चौक पर बुधवार को भीषण गर्मी कम- ज्यादा वोल्टेज से परेशान लोगों ने विद्युत विभाग अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि हॉस्पिटल रोड़ से पुलिस थाने तक मे विद्युत सप्लाई से परेशान होने की वजह से लोगों मे रोष व्याप्त है। अघोषित वोल्टेज की समस्या से परेशान गुस्साए लोग बुधवार को सुबह करीब 6 बजे उपखंड मे स्थित गाँधी चौक पर पहुंचे। जहां लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल रोड़ से पुलिस थाना तक पिछले 25 वर्षों से एक ही ट्रांसफार्मर से सप्लाई आ रही है। जिसे विद्युत विभाग द्वारा दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया और अस्पताल के सामने बसी महावीर नगर नई कॉलोनी के सभी घरों की सप्लाई उक्त ट्रांसफार्मर से जोड़ दी गई। जिससे ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड बढ़ने की वजह से वोल्टेज कम-ज्यादा हो रहे हैं। जिससे घरो मे लगे कई विद्युत उपकरण खराब हो चुके हैं।
गौरतलब है कि विद्युत वोल्टेज की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, विद्युत लाईनमैन को अवगत करवाया गया, परन्तु लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल सका। जिससे गुस्साए कॉलोनीवासी कुछ दिनों पूर्व विद्युत कार्यालय मंडावर पहुंचे। जहां लोगों ने एईएन घनश्याम मीणा को लिखित मे शिकायत देकर नवीन कॉलोनी महावीर नगर के घरो की विद्युत सप्लाई के लिए अलग ट्रांसफार्मर मांग की गई। जहां एईएन ने लोगों को जल्द ही समस्या से निराकरण का आश्वासन दिया, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही। जिसे लेकर बुधवार को मजबूरन लोगों को विद्युत वोल्टेज की समस्या को लेकर गाँधी चौक पर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान विद्युत वोल्टेज की समस्या से निजात दिलवाने के लिए कॉलोनी वासियों ने मंडावर थानाधिकारी रामनिवास मीणा को ज्ञापन सौपकर कहा कि अगर समस्या से निजात नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन की होगी