बिजली कटौती से परेशान लोगों ने चतरपुरा बिजली ग्रेड पर किया प्रदर्शन
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में बिजली कब काट ली जाए यह किसी को पता नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से नारायणपुर कस्बे सहित आसपास के गाँवो में हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को युवा नेता राकेश दायमा के सानिध्य में बिजली ग्रेड चतरपुरा पर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के बाहर करीब 3 घंटे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से लगातार बिजली कटौती की जा रही हैं। जिसको लेकर इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुस्वार हो गया है। बिजली की कटौती होने से छोटे बच्चो का रात को बुरा हाल हो जाता है। लोग पानी के लिए तरस रहें है। राकेश दायमा ने बताया कि विभाग की ओर से मनमानी तरीके से बिजली की कटौती की जा रही है। रात को 8 बजे कटौती करते है जब लोगो का खाने का समय होता है और रात को करीब 12 बजे तक कटौती की जा रही है। वही दिन में भी ये ही हाल बना हुआ है। बिजली की कटौती होने से लोगो को पानी नही मिल रहा है। इस भीषण गर्मी में लोग परेशान है। इधर एईएन रमेश गुर्जर ने बताया कि तीन दिन में बिजली कटौती में सुधार कर दिया जायेंगा। वही दायमा ने कहा कि अगर तीन दिन में बिजली कटौती बंद नही की गई तो हजारों किसानों के साथ नारायणपुर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर चतरपुरा पूर्व सरपंच शिवलाल चौधरी, कार्तिक कसाणा, कैलाश कुमावत, दिनेश गुर्जर, गुगाराम मीणा, ख्याली राम गुर्जर, छीतर गुर्जर, विकास शेखावत, सचिन सैनी, कमलेश सैनी, रोकी मीणा, पप्पू सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।













