People with bike arrested
स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महुवा। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है
मंगलवार को महुवा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान चोरी की गई दो बाइकों को जप्त कर दो जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान लगाई गई नाकाबंदी में चोरी की दो संदिग्ध बाइको को जप्त कर भास्कर जाट तथा मयंक जाट निवासी झारकई थाना नदबई भरतपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से जप्त की गई बाइक कानोता तथा सिंधी कैंप जयपुर थाना इलाके से चोरी की होना पाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे अन्य बाइकों की चोरी का खुलासा होने की भी संभावना है।