रलायता में कबड्डी प्रतियोगिता में ककरोलिया घाटी ने जीता 15 हजार का नकद इनाम
काछोला 2 फरवरी-स्मार्ट हलचल/कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास से ही खेलों में सफलता मिलती है,अभ्यास में समर्पण से ही खिलाड़ी विजेता बनते है यह बात रलायता में आयोजित ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर खिलाड़ियों को पूर्व भीलवाड़ा डेयरी चेयरमेन रतन लाल चौधरी ने कही उन्होंने कहा कि जो जीते वो ज्यादा उत्साहित ना हो और लगातार अभ्यास करें और जो खिलाड़ी असफल हुए है वे आज से ही निरन्तर कठिन परिश्रम और अभ्यास में लग जाये तो सफलता उनके कदम चूमेगी।अभ्यास करने से खेल में दिन प्रतिदिन सुधार आएगा और आप बहुत अच्छे खिलाड़ी बनकर घर परिवार और गांव का नाम रोशन कर पाओगे। रलायता में चल रही सुदामा(शुभम) जाट की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 6 वे दिन में हुआ जिसमें सेमीफाइनल मैच खजीना और रलायता के बीच हुआ और फाइनल मुकाबला खजीना और ककरोलिया घाटी के बीच हुआ जिसमें ककरोलिया घाटी विजय हुई जिनको 15000 रोकड़ व ट्रॉफी दी व खजीना को द्वितीय स्थान पर 7500 व ट्रॉफी दी गई व रलायता व महुआ पंचायत की लड़कियों का मैच हुआ जिसमें रलायता की लड़कियों की टीम विजेता हुई जिनको 1100 रुपए व ट्रॉफी दी गई ओर महुआ को दूसरा इनाम 500 रुपए व ट्रॉफी दी गई समापन समारोह की अध्यक्षता भीलवाड़ा सरस डेयरी के पूर्व अध्यक्ष रतन लाल जी जाट ने की व विशिष्ट अतिथि धनराज जाट पंचायत समिति सदस्य ,भेरू लाल शर्मा खटवाड़ा ,हरिलाल जाट खजीना,महावीर जी,जुबेर जी ,मुकेश जी ,अरविंद जी ने की।
इसी मौके पर पूर्व अध्यक्ष रतन लाल जी जाट का केक काटकर साफा पहनाकर जन्मदिन भी मनाया इस मौके पर आयोजन करता ओम प्रकाश जाट अध्यक्ष बिजोलिया क्रय विक्रय सहकारी समिति मांडलगढ़ ,रामलाल तेली,रामस्वरूप जाट,प्रधान जाट,कैलाश जाट,रतन सेन,महावीर जाट,pti देवबकस जी ,शंकर खटीक,रवि खटीक ,शंकर लाल जाट गणेश जाट कालू जाट रतन जाट खुशराज परमेश विक्रम रमेश शिवराज फौजी प्रधान जगदीश भवानीशंकर तेली कन्हैया लाल बद्री जाट कैलाश जाट हरि जाट फोरु जाट,रामप्रसाद धाकड,ओम प्रकाश प्रजापत और समस्त ग्राम पंचायत रलायता ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्तिथ थे।