महेन्द्र नागौरी
स्मार्ट हलचल ,जयपुर भीलवाडा|राज्य विधान सभा मे शुक्रवार को विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की कार्यशैली पर सांवलिया निशान लगाया
उन्होंने अपनी बात में कहा कि नगर परिषद अपनि बकाया राशि के बार बार यूआईटी को कहती है लेकिन यूआईटी नगर परिषद का बकाया नही दे रही है नगर विकास न्यास शहरी क्षेत्र से एकत्रित राशी को पेराफेरी क्षेत्र के विकास कार्यो में खर्च करती है लेकिन शहरी क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही करवाती
उन्होंने सरकार से मांग की लगभग 2 साल बाद नगर विकास न्यास अपना बजट पेश करने की तैयारी में है जो व्यवस्थात्मक हो जिसमें शहर के विकास की बात हो ।