Homeभीलवाड़ासरपंच संघ ने की नरेगा में पक्के निर्माण कार्यो पर मस्टरोल की...

सरपंच संघ ने की नरेगा में पक्के निर्माण कार्यो पर मस्टरोल की मांग

बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- बिजोलिया पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायत के सरपंच संघ ने सरपंच संघ के अध्यक्ष मोहन धाकड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम प्रधान पंचायत समिति, विकास अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरपंच संघ ने मनरेगा में पक्के निर्माण कार्यों के लिए मस्टरोल जारी करने की मांग की साथ ही ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की पंचायत समिति विधानसभा क्षेत्र मांडलगढ़ में विगत एक माह से पक्के निर्माण कार्यो के मस्टरोल जारी नहीं किये गये है। जबकि अन्य पंचायत समिति क्षेत्र में उक्त कार्य अनवरत रूप से जारी है। पंचायत समिति क्षेत्र का एनआरएम भी अच्छा है। फिर भी मस्टरोल पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं। 31 मार्च 2024 को वित्तीय वर्ष 2023 24 समाप्ति की ओर है ओर साथ ही सरपंच कार्यकाल मैं भी ज्यादा समय शेष नहीं बचा है। पक्के निर्माण कार्यो के मस्टरोल जारी नहीं किए जाने से क्षेत्र में ग्रामीण विकास की रफ्तार बिल्कुल धीमी गति से पड़ चुकी है। मस्टरोल जारी नहीं होने से जनता के विकास कार्य भी बाधित हो रहे हैं। ज्ञापन देने के दौरान सरपंच संघ के सभी सरपंच मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES