बीगोद@ लाइनमैन बिना सेफ्टी काम करते दिखे तो होगी कार्रवाई
स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर
बुधवार को डिस्कॉम कार्मिक अधिकारी अंशिका जैन ने औचक निरीक्षण किया।
कार्यालय पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए।
डिस्कॉम कार्मिक अधिकारी जैन ने कार्मिकों की सेवा पुस्तिका 33/11 kv ग्रिड का औचक निरीक्षण किया। सेवा पुस्तिका सही करने और मृतक आश्रित के प्रकरणों, पुरानी पेंशन योजना प्रकरणों के अतिशिग्र निराकरण करने के आदेश दिए।
साथ ही कर्मचारियों कि सेवा पुस्तिका कि प्रति प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों आवेदन पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उपखंड के कार्मिकों कि सेवा पुस्तिका में काट छाट नही करने और सभी रिकॉर्ड सही कर सात दिवस में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।
ग्रिड पर बिना सेफ्टी कार्मिकों को काम नही करने की हिदायत दी गई।
सड़क मार्ग पर 11kv क्रॉसिंग लाइन को चिन्हित कर इंडिकेशन बोर्ड लगाने के आदेश दिए ।