पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । आरजिया चौराया स्थित पेट्रोल पम्प पर मारपीट, तोडफ़ोड व डकैती के प्रयास मामले में सात माह से फरार चल रहे दो आरोपितों मुकेश गुर्जर व दिनेश गुर्जर को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मांडल पुलिस ने सोमवार रात करीब 8.30 बजे प्रेस नोट जारी कर बताया कि कायमखानी मोहल्ला, गुलाबबाड़ी नाका, श्रीनगर रोड़, अजमेर निवासी हाजी रेहान गनी खान ने 11 नवंबर 24 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरजिया चौराहे पर स्थितपरिवादी के पेट्रोल पंप पर मुकेश गुर्जर, राहुल गुर्जर, पप्सा गुर्जर, मदन गुर्जर व अन्य 08-10 व्यक्ति चार-पांच बाइक्स से रात में आये और पंप के केबीन के कांच तोडने का प्रयास किया। लाठी-डंडों से केबिन तोडने लगे। कर्मचारी सागर खटीक व विशाल के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। कैश नहीं मिलने पर सरियों व डंडों से पेट्रोल भरने की मशीन में तोडफ़ोड़ की। इस मामले में सात माह से फरार चल रहे मुकेश पुत्र तेजू गुर्जर व दिनेश पुत्र मिठूलाल गुर्जर निवासी जीपियाखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया।


