पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । गर्मी के चलते पेयजल की किल्लत आमजन को सताने लगी है। समस्या का समाधान नहीं होने पर लोग अपनी मांग को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है ऐसा ही एक मामला शहरी क्षेत्र से सामने आया है जहां पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़ी संख्या में लोग सांगानेरी गेट क्षेत्र स्थित दूधा धारी मंदिर के पास सड़क पर उतर आए और रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया। जाम के चलते वाहनों की कतार लग गई और फायर ब्रिगेड भी जाम में फंस गई। बताया गया है की कोली मोहल्ला और दादाबाड़ी में लंबे समय से पेयजल की समस्या चली आ रही है। संबंधित विभागों को लोगों ने कई बार अवगत भी कराया लेकिन समाधान नहीं हो पाया। ऐसे में मजबूरन इन क्षेत्रों के पुरुष और महिलाएं सोमवार सुबह सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। इन लोगों ने सांगानेरी गेट क्षेत्र में जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर जल्दी ही उनकी समस्या से निजात दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया ।