• सद्भावना सेवा ट्रस्ट और इस्माइल फाउंडेशन की सराहनीय पहल
• 50 विद्यार्थियों को वितरित की गई जर्सी, हुई जीके प्रतियोगिता
फलासिया(स्मार्ट हलचल)।सर्दियों की शुरुआत के साथ ही समाजसेवियों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलासिया में सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में और इस्माइल फाउंडेशन के सहयोग से 50 स्कूली बच्चों को जर्सी (स्वेटर) वितरित की गई। नई जर्सी पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
कार्यक्रम के दौरान केवल वितरण ही नहीं, बल्कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए सामान्य ज्ञान (GK) प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष उदयलाल धाकड़ ने की। संचालन मनोज कुमार द्वारा किया गया।
- आभार: संस्था प्रधान रामकुंवर धोबी ने ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चौधरी का आभार व्यक्त किया।
- उपस्थित: मांगीलाल धाकड़, विजेता धनवाल, मीनू बेरवा एवं समस्त स्टाफ गण।


