रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी/बसंत पंचमी के अवसर पर रविवार को मेड़तवाल समाज के द्वारा नगर में मां फलोदी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता एवं नवयुवक संघ अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि समाज के द्वारा बसंत पंचमी को माता फलोदी के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस उपलक्ष में सुबह 6 बजे नगर में समाज के द्वारा मां फलोदी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज सदस्य, महिलाएं और बच्चे नृत्य करते हुए और भजन गाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ, वहीं समाज के सदस्यों ने अपने-अपने घर के आगे फलोदी माता की आरती और पूजा करके प्रसाद वितरित किया। शोभायात्रा का बालाजी चौराहे पर महाआरती के साथ समापन हुआ।
मेड़तवाल समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, गोविंद गुप्ता, कमलेश गुप्ता दलाल एवं मेघा गुप्ता ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष मेड़तवाल समाज के द्वारा बसंत पंचमी पर्व को मां फलोदी के प्राकट्य उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन खैराबाद धाम स्थित फलोदी माता के मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर-दूर से समाज सदस्य एकत्र होकर मां फलोदी का आरती और पूजन करते हैं। वहीं 12 वर्ष में एक बार खैराबाद में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें पूरे देश भर से समाज सदस्य परिवार सहित आठ दिन तक टेंट में रहकर माताजी का पूजन अर्चन करते हैं और परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह सम्मेलन इत्यादि सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।