Pharmacy to treat injured monkey
बांग्लादेश में एक बंदर को चोट लगी तो वह इलाज के लिए फार्मेसी पहुंच गया। बंदर फार्मेसी के काउंटर पर बैठा रहा, उसके घाव पर मरहम लगाकर पट्टी बांधी गई। मामला बांग्लादेश के मेहरपुर जिले का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।