सादुलपुर, (बजरंग आचार्य) –
स्मार्ट हलचल|हमीरवास निवासी पीएचईडी कर्मी कृष्ण लाल (45) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई पवन कुमार ने आज राजगढ़ पुलिस थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पवन कुमार पुत्र ईश्वर सिंह (32) निवासी हमीरवास ने बताया कि उनके ताऊ के बेटे कृष्ण लाल पुत्र अमर सिंह, जो राजगढ़ पीएचईडी वाटर वर्क्स में कार्यरत थे, दिनांक 19.07.2025 को शाम 6 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना नंबर आर जे 10 एसटी 3575 से हमीरवास लौट रहे थे। जब वे रड़वा पुलिया बाईपास पर पहुंचे, तो पिलानी की ओर से आ रहे एक वाहन नंबर एचआर 36 एके 0167 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कृष्ण लाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस टक्कर से कृष्ण लाल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। राहगीरों ने उन्हें तुरंत राजकीय अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया। परिजनों को सूचना मिलने पर सुरेश कुमार और राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और पवन कुमार को घटना की जानकारी दी। पवन कुमार ने बताया कि जब वे राजगढ़ अस्पताल पहुंचे, तो दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल रड़वा पुलिया पर खड़ी थी और उनके भाई को चूरू के भरतिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां से उन्हें जयपुर के चिरायु अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
जयपुर के चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान दिनांक 20.07.2025 की रात्रि लगभग 11:30 बजे कृष्ण लाल की मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार, कृष्ण लाल के इलाज में व्यस्त रहने के कारण वे तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं करा सके।
सोमवार 21जुलाई को पवन कुमार ने राजगढ़ पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 और 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध घटित होना पाया। एफआईआर दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल हरिकिशन को सौंप दी गई है।