स्मार्ट हलचल दूनी|देवली उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदवाड़ में स्थानीय ग्रामीण युवा भामाशाहो ने मिलकर विद्यालय व विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे भेंट किये है।विद्यालय के व्याख्याता रामसागर मीणा ने बताया कि विद्यालय परिसर में आये दिन तोड़फोड़ व चोरियों हो रही थी इसलिए प्रधानाचार्य व पीईईओ रसपाल गुर्जर की प्रेरणा से स्थानीय ग्रामीण युवाओं ने सामुहिक रूप में विद्यालय को एक 16 चैनल एनवीआर,एक दो टीबी की हार्ड डिस्क,दो आठ चेनल की पीओई सहित छः टू वे डोम कैमरा एवं पाँच बुलेट कैमरा भेट किए है।तथा भविष्य में भी विद्यालय की हरसंभव मदद के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिया है।
इस अवसर पर भामाशाह गणेश पाराशर,महेंद्र बैरवा,दुर्गाशंकर, बुद्धिप्रकाश,हरिराम,ओकेश,राकेश, गणेश मीणा,कमल,विनोद,मनराज, हसंराज मीणा,दिनेश गुर्जर,दुर्गा लाल तथा विद्यालय के व्याख्याता अजीत सिंह,संजय मीणा,प्रकाश नागर,साबुलाल लाल मीणा,राजू लाल बलाई,बहादुर मीना,पंचायत शिक्षक सुरेश कुमार देवतवाल आदि उपस्थित रहे।


