Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सभापति के साथ फोटो वीडियो वायरल होने पर महिला का आरोप विधायक...

सभापति के साथ फोटो वीडियो वायरल होने पर महिला का आरोप विधायक ने एडिट कर वायरल किये,

Photo video with chairman goes viral

सभापति पर दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट के लिए बनाया दबाव।

ओम जैन

शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/बहुचर्चित नेताजी के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है और सम्बंधित महिला ने चित्तौड़गढ़ विधायक सहित 3 लोगों के खिलाफ चित्तौड़गढ़ सदर थाने में रिपोर्ट दी थी जो परिवाद में थी और पुलिस जांच कर रही थी अब उसी रिपोर्ट पर न्यायलय के आदेश पर विधायक सहित 3 लोगों पर करीब आधा दर्जन से अधिक गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी।
बता दे कि हाल ही में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से कोंग्रेस सभापति संदीप शर्मा के अपने कार्यलय में कार्यरत एक महिला के साथ कुछ ऐसे फ़ोटो वीडियो वायरल हुई थे जिसके बाद मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया था, लेकिन इसमें अचानक से आये मोड़ ने पूरे मामले में तख्ता पलट कर दिया और लोगों को भी सोचने को मजबूर कर दिया कि आखिर राजनेता ओर राजनीति किस स्तर तक जा सकती है।
मामले में जिस महिला के सभापति के साथ फोटो वीडियो वायरल हुई अब उस महिला ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगा दी जिसके बाद विधायक आक्या सहित अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योकि मामला दो बड़े नेताओं के साथ एक महिला और परिवारों से जुड़ा होकर ना सिर्फ जिला बल्कि यह मामला प्रदेश स्तर का बन गया है, क्षेत्र के बहुत कम मामले ऐसे होते है जो सीआईडी सीबी के पास जाते है उसमें से एक मामला यह है जो सीआईडी सीबी के पास गया है जिससे अपने आप मे ही यह मामला बहुत बड़ा हो गया है।

आधा दर्जन धाराओं में मामला दर्ज

महिला द्वारा चित्तौड़गढ़ के वर्तमान विधायक चन्द्रभान सिंह चौहान आक्या सहित दिलीप धाकड़ ओर मोनिका जैन पर मामला दर्ज करवाया है जो बीएनएस की धारा 303 (2), बीएनएस की धारा 127 (2), बीएनएस की धारा 75 (2), बीएनएस की धारा 351 (2), आईटी एक्ट की धारा 66 ई, आईटी एक्ट की धारा 67 में मामला दर्ज करवाया गया है।

दोस्ती में गद्दारी किस पर करे विश्वास

महिला ने अपनी बहुत अच्छी दोस्त रही मोनिका जैन पर भी मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मोनिका मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी और मैने उस पर विश्वास करके ही सबसे बड़ी गलती की, उसने दोस्ती में गद्दारी कि उसे उसके गलत करने की सजा अवश्य मिलेगी, जो लोग इस पूरे षड्यंत्र में शामिल थे उनको सजा जरूर मिलेगी।

इन्होंने यह कहा

मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत है, सिर्फ बदनाम करने की साजिश है, विधायक आक्या ने राजनीति द्वेषतापूर्ण यह सब किया, इससे राजनीति स्तर कितना गिर सकता है यह भी जनता के सामने है, हम गलत नही है सत्य की लड़ाई अंतिम क्षण तक लड़ेंगे।
-नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा।

न्यायालय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मामला सीआईडी सीबी को ट्रांसफर हो गया, आगे की जांच वही करेंगे।
सीआई गजेंद्र सिंह
सदर थाना चित्तौड़गढ़।


पूरे मामले से मेरा तो कोई लेना देना ही नही है, ये एक दो बार महिला जनसुनवाई में आई थी, ये फ़ोटो विडीयो किसने वायरल किये इसके बारे में भी मुझे कुछ भी ध्यान नही है, मुझे तो कभी इसका व्हाट्सएप आया भी नही जो मेरे पास कुछ आयेगा, मैं भी मेरे स्तर पर कानूनी कार्यवाही कर रहा हु, ओर इस सब की ओरिजनल जांच भी करवाऊंगा ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
– चन्द्रभान सिंह आक्या
विधायक चित्तौड़गढ़।


स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES