(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|पनोतिया गांव के पुराने बस स्टैंड वाले मोहल्ले में बरसाती पानी जमा है। पानी की निकासी न होने से मोहल्ले वासी गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। घरों में पानी घुस गया है, पशुओं के बाड़े पानी से भर चुके हैं, और गंदे पानी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि फुलिया कलां प्रशासन इस ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जबकि तहसीलदार ने मौका भी देखा था। जिससे उनका जीवन दयनीय बना हुआ है। शिकायत पर तहसीलदार और फुलिया कलां प्रशाशन मौके पर पहुंचा लेकिन समाधान नहीं हुआ।पंचायत प्रशाशन ने जेसीबी भी उपलब्ध कराई थी।लेकिन आमजन की समस्या का समाधान नहीं किया गया।वही जानकारी मिली है कि ग्राम विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रशाशन को जेसीबी व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए थे।


