एक दिन पहले उसी जगह नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को गांजा तस्करी करते पकड़ा था।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय की फुलिया कलां थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की धड़पकड़ के तहत नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। अरवड़ चौकी के बाहर नाकाबंदी के दौरान 15 लाख रुपए की 3 किलो 440 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते पकड़ी गई।फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की लोकसभा चुनावों के मध्यनजर राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी शाहपुरा गुलाबपुरा मार्ग पर अरवड चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर शाहपुरा की तरफ से गुलाबपुरा की तरफ जा रहे थे उसी दौरान अचानक दोनो बाइक सवार युवकों को सामने पुलिस की नाकाबंदी नजर आई और दोनो तस्कर घबरा गए पास आते आते ही बाइक घुमा कर भागने लगे की पुलिस ने पीछा कर रुकवाया,पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में एक कपड़े का थैला था।आशंका के चलते पुलिसकर्मियों ने थैले को चैक किया जिसमे अवैध अफीम होना पाया गया।पुलिस ने अवैध अफीम का वजन किया तो 3 किलो 440 ग्राम होना पाया गया।बाइक सवार दोनो युवकों को नाम पूछा तो अपना नाम राहुल पुत्र नारायण लाल बंजारा उम्र 25 वर्ष और रायसिंह पुत्र गब्बा बंजारा उम्र 38 वर्ष दोनो निवासी गुंदारेल पुलिस थाना कनेरा जिला चित्तौड़गढ़ होना बताया।पुलिस ने तस्करी कर रहे दोनो युवकों को गिरफ्तार कर बाइक जप्त कर एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस कार्यवाही में नाकाबंदी के दौरान थानाधिकारी देवराज सिंह, हेड कांस्टेबल नोरतमल शर्मा,गोपाल,कांस्टेबल मनराज,हजारी, रामप्रसाद शामिल थे।गौरतलब है की फुलिया कलां पुलिस ने एक दिन पहले नाकाबंदी के दौरान दो बाइक सवार युवक को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार कर बाइक जप्त की थी तथा प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।फुलिया कलां पुलिस ने दो दिन में दूसरी अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया है।