तीन दिवसीय शारीरिक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/प्रारंभिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षकों की तीन दिवसीय संगोष्ठी का गुरुवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महू इब्राहिमपुर के संयोजन में हिंडौन के बयाना रोड स्थित रोशनी बंधन मैरिज होम में भव्य उदघाटन समारोह हुआ।
संगोष्ठी के संयोजक एवं प्रधानाध्यापक राजेश्वरी गुर्जर एवं शारीरिक शिक्षक राजेश सहारिया व नरेंद्र बाबा ने बताया कि उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी करौली इंद्रेश तिवाड़ी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाइट पुष्पेंद्र शर्मा ने की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा, पर्यवेक्षक संगोष्ठी ए सी बी ओ रिद्धि चंद जैन, पूर्व ए सी बी ओ गोपाल सिंह गुर्जर, पी ई ई ओ महू इब्राहिमपुर राम जनम सिंह गुर्जर , प्रारंभिक शिक्षा के खेल प्रभारी मुकेश चंद शर्मा, शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता मुरारी लाल शाक्यवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के जिले भर के शारीरिक शिक्षकों की तीन दिवसीय सह शैक्षणिक संगोष्ठी का शुभारंभ मां शारदे के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान अतिथियों का आयोजन समिति के द्वारा माल्यार्पण व साफा बंधन एवं स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवाडी ने कहा विद्यालय का संस्था प्रधान मस्तिष्क है तो शारीरिक शिक्षक रीड की हड्डी होता है। संस्था प्रधान एवं शारीरिक शिक्षक में आपसी समन्वय होता है तो विद्यालय प्रबंधन बहुत अच्छे तरीके से चलता है शारीरिक शिक्षक द्वारा सूर्य नमस्कार व योगासन प्रतिदिन विद्यालय में करवाए जाने से विद्यार्थियों को लाभ मिलता है। राज्य एवं राष्ट्रीय खेलो में करौली जिले से खिलाड़ी निकालने में शारीरिक शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अध्यक्षता कर रहे पुष्पेंद्र शर्मा ने विद्यालय संचालन और प्रबंधन में शारीरिक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने शारीरिक शिक्षकों से संगोष्ठी में सिखाई जा रही खेल विधाओं को ध्यान से सिखाकर अपने खिलाड़ियों के खेल कौशल को निखारने की बात कही। संगोष्ठी के संचालन से जुड़े शारीरिक शिक्षक हरीश पाठक ने बताया कि संगोष्ठी के पहले दिन प्रथम सत्र में मुकेश शर्मा खेल प्रभारी द्वारा खेल संबंधी नवीनतम जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन शारीरिक शिक्षक वेद रतन जैमिनी ने किया। इस दौरान जिला शारीरिक शिक्षक संघ प्रारंभिक शिक्षा के महामंत्री भगत सिंह बेनीवाल, शारीरिक शिक्षक देवी सहाय शर्मा, वीरेंद्र सिंह राजावत, महेंद्र गौतम, सुरेंद्र सिंह, योगेंद्र, करण सिंह जाट, राजू डगुर, प्रहलाद गौड़, युधिष्ठिर भांकर, महेश तिवारी, अटल भारद्वाज, गोपाल रोत्रबाल, भूपाल मीना, सुनील यादव, विक्रम सिंह, दीवान सनाढ्य , दिगंबर सिंह, ओम प्रकाश जाट, समता चौधरी, रीता चितोसिया, प्रियंका यादव आदि मौजूद रहे। अंत में प्रधानाध्यापक राजेश्वरी गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया।