धामनिया में निपुण मेले का फीता काटकर अतिथियों ने किया शुभारंभ
काछोला 2 अक्टूबर –
स्मार्ट हलचल/प्राथमिक पाठशालाओं में पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों में गणित और हिंदी भाषा का ज्ञानवर्धन करने के उद्देश्य से पीएम श्री धामनिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निपुण बाल मेलों का आयोजन किया गया।निपुण बाल मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
इसमें स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लेकर बौद्धिक व मानसिक ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ अपने में छिपी प्रतिभाओं को भी उजागर किया।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा ने कहा कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं की सराहना की और कहा कि इस तरह के बाल मेलों के आयोजनों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं उनकी शारीरिक कुशलता भी उजागर होती है। समारोह का संचालन प्रभारी जगदीश चन्द्र मंत्री ने किया।इस अवसर पर प्राध्यापक हीरा लाल शर्मा,जगदीश मंत्री,देवेंद्र पारीक,नन्द लाल प्रजापत,मनोज धाकड़ सहित आदि स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी व स्टाल प्रभारी उपस्तिथ थे।सभी स्टाल प्रभारी ने अपने अपने स्टाल पर प्रश्नोत्तरी की गई जिसमें प्रथम द्वितीय आने वाले प्रतिभाओं को प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी मीणा ने इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।