राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 2 लाख का बजट मिले
अजीम खान
स्मार्ट हलचल, चिनायटा/करौली/ राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा व करौली शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेश मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को शुक्रवार को ज्ञापन दिया । प्रदेश सह मंत्री उमेंर मीना ने बताया कि शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर इसमें राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बजट 50 हजार से बढ़ाकर 2 लाख करने , प्रत्येक सीबीईओ कार्यालय में खेल समन्वयक व्याख्याता शारीरिक शिक्षा का पद सृजित करने , डीईओ प्रारंभिक में एडीईओ शारीरिक शिक्षा पद स्वीकृत करने , दो और दो से अधिक फैकल्टी वाले स्कूलों में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा के पद स्वीकृत करने , विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास के लिए राइट टू प्ले कानून बनाने , प्रत्येक जिला स्तर पर एक मॉडल स्पोर्ट्स स्कूल खोलने , जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का खुराक भत्ता 250 रुपए रोज करने , कक्षा 06 से 10 तक की स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्य पुस्तके स्कूलों को निशुल्क उपलब्ध कराने , स्पोर्ट्स कोटे की भर्तियों में नेशनल खेले खिलाड़ियों को घटते क्रम में दो प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने , स्थानांतरण नीति जारी कर समस्त केडर के तबादले करने , शारीरिक शिक्षा की रिव्यू डीपीसी उसी वर्ष पूर्ण करने , पीएम श्री विद्यालय में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा का पद स्वीकृत किया जाए , डीपीएड एवं बीपीएड कोर्स करने के लिए खेल प्रमाण पत्र होना अनिवार्य किया जावे, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद के बाद शारीरिक शिक्षक का दूसरा पद पूर्व की भांति स्वीकृत किया जाए वे छात्र संख्या की बाध्यता समाप्त की जाए सहित 21 सूत्री मांग पत्र दिया । इस मौके पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा प्रदेश सह मंत्री उमेर मीणा जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा, जिला महामंत्री वेद रत्न जैमनी जिला महिला मंत्री भावना टॉक, जिला कोषाध्यक्ष शशी जांगिड़, प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के उपाध्यक्ष देवी सहाय शर्मा , जिला संयुक्त मंत्री महेंद्र गौतम, श्रीमहावीर जी ब्लॉक अध्यक्ष महेश तिवारी, सुनील यादव, राकेश श्रीमाली, सागर मीणा , गोकुल मीणा, प्रदीप राव, पीयूष खोईवाल, दिनेश सैनी आदि उपस्थित रहे ।