विशाल नि:शुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श शिविर से रोज 50 से अधिक मरीज जरूरतमंद हो रहे है लाभान्वित
स्मार्ट हलचल मदन मोहन गर्ग गंगापुर सिटी। जयपुर रोड स्थित सीपी हॉस्पिटल में 3 दिवसीय फिजियोथैरेपिस्ट शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के रोगियों को निशुल्क परामर्श मिल रहा है। सीपी हॉस्पिटल के सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.क्षितिज गुप्ता ने बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श प्रातः 11:00 से 2:00 बजे तक दिया जा रहा है। शिविर में स्लिप डिस्क,साइटिका की बीमारी,कमर दर्द, गर्दन एवं पीठ में दर्द, नसों में दर्द, फैक्चर के उपरांत का दर्द, टेनिस एल्बो, रीड की हड्डी का टेढ़ा होना, सेरीब्रल पॉलिसी, मोच एवं चक्कर आना, गर्भवती महिलाओं के लिए कसरत आदि बीमारियों पर निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है एवं साथ ही 50 वर्ष से उप्पर की सभी महिलाओं व बुजुर्गों की बीपी शुगर की जांच फ्री की जा रही है बढ़ती उम्र के साथ मोटापे वाले मरीजों को BMI की जा रही है साथ ही चिरंजीवी एवं राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है।शिविर के दौरान जयपुर के सुप्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विक्रम यादव, डॉ.क्षितिज गुप्ता, डॉ अश्पाक व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
फिजियोथेरेपी सभी उम्र के रोगियों को दर्द से राहत का रामबाण इलाज : डॉ.क्षितिज गुप्ता,
RELATED ARTICLES