भीलवाड़ा । एसपी धर्मेन्द्र सिहं द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देशों के मध्यनजर एएसपी पारस जैन मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन में शऔर सज्जन सिंह राठौड वृत्ताधिकारी वृत्त शहर, भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर सिटी कोतवाली के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। दिनांक 14 जून 2013 को पुलिस थाना कोतवाली भीलवाडा पर प्रार्थी श्याम लाल पिता नारायण लाल गुर्जर निवासी शाम की सब्जी मण्डी गुर्जर मौहल्ला भीलवाडा ने एक रिपोर्ट देकर बताया की प्रार्थी की बोलेरो जीप जो उसके दोस्त के नाम से पंजिकृत है मै देखरेख करता हूं। मेरे पास रहती है दिनांक 13.06.2013 को रात्रि 12.30 बजे मेरे घर के सामने शाम की सब्जी मण्डी पर खडी कर वह घर चला गया। गाडी को लॉक कर चाबी मेरे पास ले ली थी । दिनांक 14.06.2013 को सुबह 6.00 बजे मै उठा व मेरी गाडी को देखा तो घर के बाहर गाडी नही मिली। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई एवं प्रकरण में धारा 173(8) सीआरपीसी में दर्ज कर जांच प्रारंभ की । गठित टीम के सदस्यो ने कडी लगन व मेहनत से कार्य करते हुए आसूचना के आधार पर वांछित आरोपी की पाली, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर में तलाश की एवं आरोपी द्वारा अलग अलग स्थानों पर मजदूरी करने व फरारी काटने के दौरान टीम द्वारा धरपकड हेतु लगातार पीछा कर अथक प्रयास के बाद जोधपुर की तरफ फरारी काटने व मजदूरी करते हुए को मामले में डिटेन कर गिरफ्तार किया गया । जिससे चोरी के माल के बारे में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। टीम में थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर थाना कोतवाली जिला भीलवाडा, गोविन्द सिंह हैड कांस्टेबल, मांगीलाल कांस्टेबल शामिल थे । उक्त मामले में पुलिस ने सूरजाराम पुत्र रघुनाथ राम विष्नोई उम्र 48 साल निवासी एकलखोरी पुलिस थाना ओसिंया जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया ।


