Homeभीलवाड़ाकुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,...

कुएं में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

बदनोर । ब्यावर जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के पिछोला  गांव में एक युवक का शव कुएं में मिला । युवक बाजूदा पंचायत के गायलो का खेड़ा निवासी कैलाश मेघवंशी पिता चौथ मल मेघवंशी उम्र 32 वर्ष है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार,बदनोर थाना क्षेत्र के गायलो का खेड़ा गांव के एक कुएं से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। बरामद शव की पहचान गायलों का खेड़ा थाना क्षेत्र के ही  निवासी कैलाश मेघवंशी  के रूप में हुई । मृतक के परिजनों द्वारा नामजद लोगों पर कैलाश की हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बदनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया । वही करीबन 4 घंटे तक तीन कुएँ कि मोटर लगाकर पानी तोड़कर शव कों बाहर निकाला गया । श्रवण मेघवंशी कि रिपोर्ट के अनुसार  अभियुक्त रूप लाल गुर्जर के पास करीब 2 साल से वहां काम कर रहा था, रविवार शाम कैलाश ने उसकी पत्नी को फोन किया और उसने मुझसे बात करवाई । बात करते समय कैलाश रो रहा था और बोल रहा था कि मुझे यहां से ले जाओ तो मैंने उसे आश्वासन दिया कि सोमवार की सुबह में आकर ले जाऊंगा तभी कैलाश ने फोन काट दिया, आपराधिक षड्यंत्र के तहत कैलाश को मारकर कुएं में डाल दिया गया। वही भवानी शंकर रोड एक्सीडेंट बताने का षड्यंत्र रच रहा है। इन्होंने हमें सूचना तक नहीं दी, रविवार सुबह 9:30 बजे सूचना मिली तो मृतक का भाई और परिवार मौके पर पहुंचा तब, वहां कुएं का पानी तोड़ रहे थे और पुलिस भी मौके पर थी, अभियुक्त द्वारा क्रेन को भी तोड़ रखा था। परिजनो को हत्या की आशंका है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।  मृतक के परिजनों द्वारा अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव को कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES