पिकअप को बचाने के प्रयास में ट्रेलर सड़क से नीचे उतरा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव के पास गुरुवार रात को सामने से आ रही पिकअप का टायर फटने से पहले अनियंत्रण हो गई, जिससे बचने के प्रयास में ट्रेलर सड़क किनारे खाई में उतर गया, गनीमत रहेगी, इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि ढ़ेलाणा पेट्रोल पंप के पास भीलवाड़ा से सवाईपुर की तरफ जारी एक पिकअप का अचानक टायर फटने से अनियंत्रण हो गई, वही भीलवाड़ा की तरफ जा रहा ट्रेलर सामने से आई पिकअप को देखकर बचाने के प्रयास में सड़क किनारे नीचे खाई में उतर गया, गनीमत रही कि इसमें किसी को कोई चोटें नहीं आई और ना ही कोई बड़ा हादसा हुआ ।।


