Homeसीकरतेज रफ्तार पिकअप ने टेम्पो को मारी टक्कर, एक की मौत; तीन...

तेज रफ्तार पिकअप ने टेम्पो को मारी टक्कर, एक की मौत; तीन घायल

बजरंग आचार्य
राजगढ़-स्मार्ट हलचल|किशनपुरा मार्ग पर बामणों वाले कुंड के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो को हिसार और चूरू रेफर किया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा कल रात करीब 11:35 बजे हुआ जब किशनपुरा गांव के चार युवक, जो डी ग्रुप की परीक्षा देकर लौट रहे थे, एक टेम्पो में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। बामणों वाले कुंड के पास, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप (नंबर एचआर 55 ए यू 3159) ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो के दो टुकड़े हो गए।
इस हादसे में टेम्पो में सवार अमित पुत्र बनवारी (निवासी किशनपुरा) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मनफूल पुत्र ओमप्रकाश को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें पहले राजगढ़ के श्री नाथ अस्पताल ले जाया गया और फिर हिसार रेफर कर दिया गया। सोनू सिंह पुत्र विनोद सिंह को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें राजगढ़ अस्पताल से चूरू रेफर किया गया। एक अन्य युवक सुनील को मामूली चोटें आईं। टेम्पो चालक अब्दुल रफीक भी घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। मृतक अमित के भाई सुमित कुमार की रिपोर्ट के आधार पर, राजगढ़ पुलिस थाने में पिकअप चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 281, 125ए, और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। हैड कांस्टेबल पारस कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES