बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम बाबरिया के पास एक पिकअप गाड़ी पलट गई गई।इस हादसे में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खटोटी निवासी गोपीचंद गुर्जर पुत्र सुगाराम गुर्जर पिकअप गाड़ी में बैठकर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान बाबरिया के पास घुमाव में पिकअप गाडी असंतुलित होकर पलट गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पिकअप गाड़ी से निकाल कर बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने गोपीचंद गुर्जर की हालात गंभीर होने पर कोटपुतली जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर हरसौरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।