सी पी जोशी
गुलाबपुरा । लोकसभा चुनाव के मध्य नजर राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत राजमार्ग 48 पर 29 मिल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की जा रही थी। सीओ जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में व थाना अधिकारी पूरणमल के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की ओर से सफेद रंग की पिकअप आ रही थी, जो नाकाबंदी देख कर रुक गई। इस पर नाकाबंदी कर रही पुलिस को शंका हुई , वहीं पिकअप चालक पिकअप को घूमा कर भागने लगा, जिस पर नाकाबंदी कर रही पुलिस ने पिकअप का पीछा किया, अंधेरा का फायदा उठाते हुए चालक सहित एक अन्य गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। जब पिकअप की तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के चार कट्टो में 120 किलो डोडा चुरा पाया गया, पुलिस ने पिकअप व अवैध माल को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में अनुसंधान आरंभ किया।