Homeराष्ट्रीयगर्भगृह का मुख्य दरवाजा बनकर तैयार, सीढ़ियों पर लग रहा संगमरमर, राममंदिर...

गर्भगृह का मुख्य दरवाजा बनकर तैयार, सीढ़ियों पर लग रहा संगमरमर, राममंदिर की तस्वीरें आई सामने,pictures of ram temple

pictures of ram temple

26 जनवरी से भक्तों के लिए खुल जाएगा राम मंदिर

गर्भगृह का मुख्य दरवाजा तैयार

दर्शन करने के लिए मिलेंगे 15 से 20 सेकेंड

गर्भगृह के फिनशिंग का काम चल रहा

 राजेश कोछड़
अयोध्या- स्मार्ट हलचल/मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर निर्माण जोरों पर चल रहा है। बीस से चौबीस जनवरी के बीच में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना प्रस्तावित है। राममंदिर निर्माण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर समाने आई है, जिसमें मंदिर की सीढ़ियों व दरवाजों का काम दिखाया गया है। राममंदिर की सीढ़ियां पर संगमरमर के पत्थरों को लगाने का कार्य तीव्रता के साथ चल रहा है। इन सीढ़ियों पर चढ़ने के बाद ही भक्तों को अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन प्राप्त होंगे।

गर्भगृह का मुख्य दरवाजा तैयार
पहली तस्वीर ग्राउंड फ्लोर की सामने आई है जिसमें आप देख सकते हैं कि यह गर्भगृह का मुख्य दरवाजा है जोकि बनकर तैयार हो चुका है। यह दरवाजा करीब 10 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचा है। दरवाजे को बनाने के लिए सागौन की लकड़ी का प्रयोग किया गया है। राममंदिर में कुल 42 दरवाजे लगाए जाएंगे और हर तल पर 14-14 लगाए जाने हैं। गर्भगृह के दरवाजे पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित है।pictures of ram templepictures of ram temple

26 जनवरी से भक्तों के लिए खुल जाएगा राम मंदिर
श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने अनुसार मंदिर निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पहले चरण का कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद जनवरी में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होगी। छब्बीस जनवरी से राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। बीस से चौबीस जनवरी के बीच में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के संस्तुति मिलते ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इसकी आधिकारिक घोषणा कर देगा। हालांकि प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से 24 जनवरी तक होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।

दर्शन करने के लिए मिलेंगे 15 से 20 सेकेंड
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि मंदिर में करीब पचहत्तर हजार लोग आसानी से दर्शन कर सकेंगे। एक व्यक्ति को दर्शन करने के लिए करीब पन्द्रह से बीस सेकेंड का अवसर मिल पाएगा क्योंकि मंदिर में भी वहां तक पहुंचने के दौरान वह कई स्थलों व मण्डपों से होकर गुजरेंगे। इस दौरान मंदिर की भव्यता, भव्य नक्काशी, स्थापत्य कला भक्तों को लुभाएगी।

गर्भगृह के फिनशिंग का काम चल रहा
उन्होंने बताया कि मंदिर में गर्भगृह के फिनशिंग का काम चल रहा है। दिसम्बर तक मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर की ऊंचाई एक सौ इकसठ फिट और धरातल से शिखर तक लम्बाई तीन सौ पचास फीट है जिसकी चौड़ाई दो सौ पचपन फिट है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -