सुनेल, 13 जुलाई।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिरपोई में जगह-जगह चौराहे , गलियों व नालियों में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं वही गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे स्कूली बच्चे तथा ग्रामीण परेशानी में निकलते है । जिसके चलते सफाई व्यवस्था पर ग्रहण लगा हुआ है । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मचारी गांवों की सफाई नहीं कर रहे हैं। वहीं बजबजा रही नालियों की साफ-सफाई न होने की वजह से बारिश में संक्रामक फैलने का खतरा मंडरा रहा है। पंचायत भवन से लेकर सरकारी स्कूलों में भी गंदगी का अंबार लगा है। गांवों में दवा का छिड़काव न होने से डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियों का खतरा बना है। वहीं सुनेल ब्लॉक के अफसरों ने अब सफाई पर मॉनीटरिग बंद कर दी है। स्वच्छ भारत मिशन धरातल पर फेल होता नजर आ रहा है। जिससे ग्राम पंचायत की अनियमित व लापरवाही साफ-साफ सामने झलक रही है।
वर्जन– किसी ने मुझे जानकारी नहीं दी बारिश के कारण नालियां चौक हो गई होगी ,फर्म को टेंडर है सफाई करवा दी जाएगी । ग्राम विकास अधिकारी सुंदरलाल, ग्राम पंचायत ,सिरपोई।