सड़क किनारे सैंकड़ों टन बजरी के ढेर” मीडिया रिपोर्ट के संबध में करवाई जांच
जांच में निर्माण कार्य हेतु बजरी डलवाने की मिली जानकारी
भीलवाड़ा, 22 अप्रेल।स्मार्ट हलचल/उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ अजीत सिंह राठौड़ द्वारा जारी निर्देशों पर रविवार को ग्राम देवीसिंह जी का खेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 758 के किनारे पड़ी बजरी के संबंध में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।तहसीलदार मांडलगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त निर्देशों की पालना में ग्राम मुकुंदपुरिया पटवारी व सरपंच मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ललित डीडवानिया ने बताया कि देवी सिंह जी का खेड़ा में आ. न. 216/7, 227, 292/216 खातेदार कादरबक्श, निवासी बीगोद के नाम दर्ज है। मौके पर उपस्थित खातेदार कादर बक्श के पुत्रों अब्दुल जब्बार व अब्दुल जलील ने बताया कि यह बजरी इन लोगों ने नाले पर रास्ता निकालने हेतु पुलिया निर्माण के लिए डलवाई है। मौके पर पड़े दो ट्रॉली पत्थर एवं बजरी निर्माण कार्य हेतु डलवाई गई है, किसी भी अन्य व्यावसायिक उद्देश्य से नहीं डलवाई गई है।
साथ ही साथ ही उक्त आराजी की कृषि से आवासीय भूमि हेतु परिवर्तन की पत्रावली उपखंड अधिकारी के यहां विचाराधीन है।